महराजगंज: पुराने व जाली करेंसी मामले में दर्ज केस के आरोपित को भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज: पुराने व जाली करेंसी मामले में दर्ज केस के आरोपित को भेजा जेल


व्यूरो निचलौल: त्रिपुरारी यादव

 इण्डो नेपाल के सीमावर्ती बाजार ठूठीबारी में जाली नोट देकरसुखी मछली खरीदने को लेकर बहस के बीच ग्राहक के पास से पांच हजार रूपया का जाली नोट व नोट बंदी में चालान से बाहर हो चुके पांच सौ व एक हजार कुल 1.44 लाख रुपया बरामद की घटना में प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 11 सितंबर की घटना में मौके पर ग्रामीण राजकुमार चौधरी पुत्र बासदेव चौधरी, मथुरा साहनी पुत्र कतवारू, सोनू श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र, पंकज साहनी पुत्र देवसरन, दुर्गेश रौनियार पुत्र कन्हैया, हिमांसु वर्मा पुत्र राकेश वर्मा रूपेश व गुड्डू कसौधन निवासी ठूठीबारी द्वारा एक आरोपित राम गोविंद शर्मा पुत्र जनार्दन निवासी हरिहर पुर, थाना सिंदुरिया को पकड़ा गया। जिसके पास से नोट बरामद किया गया। जबकि दूसरा सुरेंद्र दुबे पुत्र दुर्गा निवासी गडौरा भाग निकला। दोनो अरोपितो पर धारा 179, 180 भा न्या सं का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछने पर बताया कि बरामद सभी नोट फरार सुरेंद्र दुबे का था। उसने कहा था कि इसे अपनी बाइक की डिग्गी में रख लो किसी को देना है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि सुरेंद्रदुबे ठूठीबारी थाने हिस्ट्रिसिटर है।जिसका न. 17ए है। यह फर्जी करेंसी नोट के मामले में जेल जा चुका है।
फरार आरोपित सुरेंद्र दुबे पर कई थानों पर केस दर्ज
ठूठीबारी के पकली मंडी से फरार अरोपित सुरेंद्र दुबे निवासी गडौरा पर कई थाने में मुकदमा पंजीकृत है। सिंदुरिया थाने में  79/22 में 147, 148, 223, 504, 325 भादवि, निचलौल थाना 157/2022 में धारा 279, 304ए भादवि, बरगदवा थाने 241/2006 में धारा 419,420 भादवि, सदर थाना 2206/2011 में धारा 294 भादवि, सदर 2841/2001 द्वारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही, पडरौना थाना 2841/2001 में धारा 8/21/25 एनडीपीएस एक्ट, सदर थाना 650/2002 मे धारा 419, 420, 489क भादवि 5 केटा एक्ट 3(1) गैंगस्टर एक्ट व सदर थाना 120/ 2015 में धारा 323,504 भादवि में मुकदमे पंजीकृत है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.