दिन भर सन्नाटे में रहने वाला प्रेम नगर कालोनी आधीरात बाद हो जाता है गुलजार... जानिए क्या है पूरा मामला
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा वही सरहद के सभी नाको पर जहां तस्करी की सामान बरामद और तस्कर गिरफ्तार होता रहता है, वही नगर पंचायत सोनौली का एक क्षेत्र ऐसा भी है जो तस्करी का प्रमुख मार्ग होते हुवे भी एक भी तस्कर की गिरफ्तारी और मालबरामदगी ना होना सवाल उतपन्न कर रहा है।
दिन भर वीरान रहने वाला प्रेम नगर कालोनी रात में होता है गुलजार: तस्करो की धमक और चौकड़ी जारी: फोटो वीडियो बनाने पर भिड़ंत करने को तैयार रहते है तस्कर: रसूखदार तस्कर माफिया के अभिरक्षा में मनबढ़ हो गए है बॉर्डर के तस्कर
विदित हो कि, भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में जहां तस्कर और तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियां नकेल कसने की पुरजोर कोशिश करती है वही नगर पंचायत सोनौली का प्रेम नगर कालोनी जो कि, दिन भर सन्नाटे और वीराने में रहता वही रात के अंधेरे में तस्करी का सुगम मार्ग बन गुलजार हो जाता है। सफेद सोना के रूप में प्रख्यात लहसुन का कारोबार इस समय चरम रूप से हो रहा है।
सफेद सोना के रूप में चायनीज लहसुन नेपाल में 170 रुपये किलो के भाव मे चल रहा है जबकि बॉर्डर पार करते ही इसकी कीमत 250 से 280 भारतीय रुपये हो जाता है। भारी मुनाफाखोरी के कारण चायनीज लहसुन की तस्करी इस समय भारी मात्रा में जारी है मगर तस्करो को इस मार्ग पर किसी तरह की कोई रोकथाम नजर नही आता जिस कारण प्रेम नगर कालोनी रात भर गुलजार रहता है।
प्रेम नगर कालोनी के रास्ते नेपाल से नेपाली शैम्पो, टूथपेस्ट, मेकअप किट, लिपस्टिक सहित तमाम प्रकार के प्रोडक्ट्स भारत मे तस्करी के माध्यम से लाया जाता है।
Post a Comment