सोनौली बॉर्डर:: ई रिक्शा चालकों का आतंक जारी- गली मोहल्लों में खड़ी कर मार्ग कर रहे अवरुद्ध - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर:: ई रिक्शा चालकों का आतंक जारी- गली मोहल्लों में खड़ी कर मार्ग कर रहे अवरुद्ध


सोनौली महराजगंज।

सोनौली में टैम्पो स्टैंड होने के बावजूद कस्बे के अंदर सुरक्षा और नियमो को ताक पर रख ई रिक्शा चालकों के दल सवारी भरते नजर आते है, नेशनल हाईवे 24 के रामजानकी चौक व इण्डेन गैस एजेंसी मार्ग, मंगल बाजार मार्ग नेशनल हाइवे के करीब ही ई रिक्शा में दिन भर सवारी बैठाने का क्रम जारी है, वही गली मोहल्लों में ई रिक्शा पार्किंग करना स्थानीय राहगीरों के लोगो के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।


जानकारी देते चले कि, सबसे व्यस्त क्षेत्र के रूप में रामजानकी चौक है, यह चौक नगर पंचायत के कई वार्डो सहित सैकड़ों गावो के आवागमन का मार्ग है, मगर इस मार्ग पर ई रिक्शा दिन भर लगने से जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है, तो स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने व आने के लिए सुबह से दोपहर तक भारी समस्या होता है, जबकि राहगीरों को अपने वाहनों को मुख्य मार्ग तक पहुचने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।


अब सवाल यह है कि, जब टैक्सी स्टैंड व पार्किंग का स्थान चयनित है तो कस्बे के अंदर यह किसके शह पर सवारी उठाते नजर आते है, वही गली मोहल्लों में अवैध रूप से मार्ग पर ई रिक्शा को खड़ा होने से मोहल्लों के लोगो को निजी वाहन निकालने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बार तो इन ई रिक्शा चालकों से स्थानीय लोगों का तूतू मैं मैं भी होता रहता है।

“Sonauli breaking”
वही आज 1:30 बजे से सोनौली नेपाल मुख्य मार्ग भारी जाम का शिकार हो गया। जिससे राहगीरों एवं पैदल लोगो को भारी समस्या का सबब बन गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.