एक दिवसीय बेटी बचाओं, बेटी पढाओं स्काउट गाइड कार्यशाला में स्काउट गाइड को किया जाग्रत माउण्ट आबू में
निबंन्ध, नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिताएं हुई और किया पुरस्कृत
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा शुकवार को एक दिवसीय बेटी बचाओं, बेटी पढाओं कार्यशाला महिला दिवस के उपलक्ष में रा.उ.मा.वि. विशिष्ट बाल मंदिर स्कूल सिरोही में राजेन्द्र कुमार राजपुरोहित सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग सिरोही के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने उपस्थित स्काउट गाइड छात्रा व रेंजर को कहा कि आज के समय में बेटी बचाओं बेटी पढाओं का महत्व अधिक है आप भी लगन के साथ पढाई कर उच्च पदों पर पहुच सकती हों इसके लिये आपको पढना जरूरी है।
सी.ओं. स्काउट सिरोही एम.आर.वर्मा ने कहा कि बालिकाएँ अब हर क्षेत्र में आगे बड रही है जो एक सराहनीय कार्य है। और बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यशाला का लक्ष्य बालिका एवं उसकी शिक्षा को सक्षम बनाना है। व बालिकाओं को शिक्षा और भागीदारी सुनिशिचत करना है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड व ईकों क्लब सदस्यों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करायी गई जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अनिता माली, द्वितीय तरूणा सुथार व तृतीय अजरा बानु रही। और निबन्ध प्रतियोगिता में दिपिका सरगरा प्रथम, कविता प्रजापत द्वितीय व हर्षिता माली तृतीय स्थान पर रही। एवं भाषण प्रतियोगिता लक्ष्मी सोलकी प्रथम, पुर्वी कंवर द्वितीय व मिनाक्षी पटेल तृतीय स्थान पर रही। स्थान प्राप्त करने वाली गाइड, छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया
इस अवसर पर निधि शेखावत, सोनिया कुमारी, रवीना राणा, लीला कुमारी, लक्ष्मण कुमार कीर रोवर लीडर व खुशवन्त भाटी, पृथ्वीराज परमार, प्रकाश कुमार रोवर रेंजर आदि उपस्थित थे।
Post a Comment