सोनौली में धूमधाम से मनाया गया होली पर्व: भाजपा नेता ने बच्चों के साथ जम कर खेला होली
महराजगंज डेक्स।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पंचायत सोनौली के मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने कस्बे के बच्चों को गुलाल अबीर लगा कर दिया अपना आशीर्वाद और जम कर खेला होली।
होली पर्व के मौके पर पूरा नगर पंचायत हुआ सतरंगी, रंग बिरंगे रंगों से ओतप्रोत नजर आए नगर पंचायत सोनौली के लोग, वही कस्बे के सभी दुकान बंद रहे, रंगों के रंग में रंगे लोगो को गुलाल अबीर लगाते हुवे नजर आए।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने होली खेल कर लोगो को बधाई देते हुवे बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
Post a Comment