समरधीरा में पूजित अक्षत लेकर युवा नेता जितेन्द्र जायसवाल घर घर पहुचाएं
विशेष रिपोर्ट: शिवम पांडेय
नौतनवा महराजगंज।
श्रीराम नगरी अयोध्या में प्रभु के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जुटे तैयारी को लेकर महराजगंज के समरधीरा में युवा समाज सेवी नेता जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व मे घर घर जा कर लोगो को आमंत्रित करते हुवे प्रोत्साहित करते हुवे बताया कि 22 जनवरी को घर पर ही द्वीप जलाकर उत्सव मनाए, इसी क्रम में अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक को घर घर दिया।
युवा समाजसेवी नेता जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, ग्राम पोस्ट समरधीरा में भब्य शोभायात्रा निकाला जाएगा, इस दौरान पिंटू जायसवाल डिग्री चन्द, भोला, आकाश, सिंटू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment