नेशनल एडवेंचर कैम्प मनाली का हुआ समापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेशनल एडवेंचर कैम्प मनाली का हुआ समापन



सरूपगंज:- नेशनल एडवेंचर शिविर मनाली (हिमाचल प्रदेश) 28 दिसम्बर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक आयोजित हुआ। इसमें राजस्थान,मध्यप्रदेश,कर्नाटक,नार्थ रेल्वे,ने भाग लिया। वहीं सीओ स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि राजस्थान से सिरोही, पाली,नागौर, अजमेर, जोधपुर के जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में एडवेंचर गतिविधि, हाइक के साथ, भ्रमण भी करवाया।

विशाल कैम्प फायर में चार राज्य, स्टाफ द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई ।
समापन समारोह कैम्प एलओसी अमन ठाकुर व मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत, के सानिध्य में हुआ।

जहां स्काउट गाइड ने अपना अनुभव भी बताया। वहीं राजस्थान से पिंडवाड़ा ब्लॉक आर पी मोहनलाल परमार, मनोहर लाल प्रधानाचार्य पिंडवाड़ा(छात्र),प्रधानाचार्य रमेशलाल मेगवाल पिंडवाड़ा(छात्रा),प्रधानाचार्य हिन्दुराम धनारी, प्रधानाचार्य मूलशंकर मेगवाल सनवाड़ा(एस), प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा.क्यारा  कमल किशोर  पुरोहित,गाइडर इंद्रा खत्री,रंजन देवी,चन्द्रा,लता,मधु चौधरी, सुश्रीमधु चाणक्य ,स्काउटर कालूसिंह,लादुराम, रमेशलाल पुरोहित,भरत पुरोहित,लेखराज चौधरी, प्रकाश वैष्णव, अमृतलाल, सोमताराम, निर्भय सिंह, सुरेश चन्द,वीरेन्द्र, जगदीश, तलसाराम,चुन्नीलाल खोटिन,रणजीत, लक्ष्मण,रणजीत जीनगर, हार्दिक,तुषार,लक्ष्मीकांत खत्री,विष्नु कांत खत्री,चम्पालाल,रोवर जितेन्द्र बांसफोड़,गोपाल बांसफोड़, सक्षम, चिराग,चेतन, बुलबुल पार्थना, धानवी को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कैम्प एलओसी अमन ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.