आस्था का उमड़ा जनसैलाब के जयकारों से गूंज उठा नौतनवा
👉 उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई ने प्रसाद वितरण किया
👉 श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ निकाली मां बनैलिया की सवारी
👉 शोभायात्रा में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर में स्थापित विख्यात मां बनैलिया मंदिर के 33 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं की ओर से बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ माता की सवारी निकाली गई। ढोल-नगाड़ों के साथ मां के जयघोष के बीच निकली भव्य शोभायात्रा में नगर के अलावा आसपास एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत किया।
शोभायात्रा में रथ पर सजाई गई मां बनैलिया एवं ट्राली पर विराजमान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मां बनैलिया की प्रमुख झांकी के पीछे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की टोली भजन-कीर्तन करते हुए जयकारा लगाते चल रही थी। जिनके जयकारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा में बग्गी पर सजाई गई राम-सीता व मां दुर्गा एवं विभिन्न ट्रालियों पर सजाई गई राधा-कृष्ण, मां कालिका, शेषनाग, राम-सीता व हनुमान, नंदी पर सवार शिव-पार्वती आदि झांकियों की खूबसूरती देखते ही बनी। वहीं ट्रेलर पर कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए शिव तांडव ने सभी को चकित कर दिया। मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा खनुआ चौराहा, गांधी चौक, जयहिंद चौराहा, जायसवाल मोहल्ला, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची।
यहां मां की भव्य आरती के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय एवं चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
नगर भ्रमण के लिए निकाली गई शोभायात्रा का स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा प्रत्येक चौक-चौराहों पर तोरणद्वार बना पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत कर लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी, चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, मंदिर समिति के संरक्षक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह, अध्यक्ष मनीष वर्मा, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, नंदलाल जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, प्रबंधक ऋषिराम थापा, पुजारी जितेंद्र पांडेय, सुनील जायसवाल, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, अनिल श्रीवास्तव, गुड्डू जैसवाल, राजीव शर्मा, किशन खेतान, नरसिंह पांडेय, राजाराम जायसवाल, मनोज राना, अतुल चंद त्रिपाठी, बृजेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गा मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment