एक रंग में रंगने के लिए सोनौली में मंथन शुरू...नगर पंचायत द्वारा सर्वे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एक रंग में रंगने के लिए सोनौली में मंथन शुरू...नगर पंचायत द्वारा सर्वे


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे की सुंदरता को निखारने के लिए आदर्श नगरपंचायत ने एक सर्वे शुरू कर दिया है जिस मे इंडिया गेट से सोनौली टैम्पो स्टैंड तक करीब एक किलामीटर तक सभी मकानों का डिटेल लिया जा रहा है, मकान स्वंय का है या किराया पर दिया गया है किरायेदार सहित मकान मालिक को दुकान की उच्चाई, चौड़ाई नाम पता मोबाइल नंबर नगर पंचायत को उपलब्ध कराना होगा।

नगरपंचायत के अधिकारियों के अनुसार सोनौली कस्बा भारत नेपाल सीमा पर भारत का दर्पण है इस रास्ते से देश विदेश के सैकड़ो यात्री आवाजाही करते है जिस के लिए बाजार को सुंदर करने की आवश्यकता है जिस के लिए किंतने मकान किंतने किरायेदार है विवरण सर्व में लिया जा रहा है, भारत के प्रवेश द्वार के इस कस्बे को निखारने के क्रम में हजरतगंज व जयपुर गुलाबी नगर है उस तर्ज पर सुंदर बनाया जाए, जिस के लिए सभी मकान, बोर्ड एक रंग का हो, डिवाइडर पर टाइल्स लगाया जाएगा, डिवाडर पर गमले होंगे, गार्डन लाइट डिवाइडर के बीच लगेगा। कस्बे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए जो कुछ करना होगा किया जाएगा।

ईओ राहुल यादव ने बताया सर्वे चल रहा है, सर्वे के बाद ब्यापारियों के संग नगरपंचायत बैठक करेगा फिर जिलाधिकारी के नेतृतव में व्यापारियों और नगरपंचायत की बैठक कर कस्बे को किस रंग में रंगना है विचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.