“बॉर्डर का हर एक बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोल रहा” के नारे से गूंज उठा सरहदी कस्बा सोनौली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

“बॉर्डर का हर एक बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोल रहा” के नारे से गूंज उठा सरहदी कस्बा सोनौली


सोनौली महराजगंज।
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह 8 बजे से ही भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर में रामभक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया, 10 बजते-बजते हजारो की तादात में माताओ, बहनों एवं भक्तो की उपस्थिति व सैकड़ों की संख्या में बाइक लेकर रैली को सफल रूप देने के लिए नगर पंचायत सोनौली रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज के मार्गदर्शन में नगर के पूर्व चेयरमैन युवा प्रत्याशी व समाजसेवी बैजू यादव के बाइक रैली की योजनाबद्ध तरीके से लोगो को लेकर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।

हनुमान सेवा समिति सोनौली ने दी ऐतिहासिक प्रस्तुति: क्षेत्र में बना चर्चा का विषय


श्रीराम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोनौली में मची धूम: निकला भब्य जुलूस

जानकारी देते चले कि, अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान एवं भारत नेपाल का सबसे चर्चित बॉर्डर सोनौली में हनुमान सेवा समिति के युवाओ ने श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर भब्य उत्सव मनाया, इस दौरान नगर को भगवामयी बनाने के साथ ही साथ रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी महाराज के मार्गदर्शन में वरिष्ठ समाजसेवी बैजू यादव ने कमर कस कर नगर को भगवा बनाने व रामभक्तों के जुकुस का शानदार नेतृत्व किया।


इस दौरान जुलूस की शोभा बढ़ाने के लिए बच्चो एवं महिलाओं की विशेष टीम ने प्रतिभाग किया, बाइक रैली एवं जुलूस रामजानकी मंदिर से नोमेंस लैंड से एसएसबी रोड से होकर गैस गोदाम, टैम्पो स्टैंड से नेशनल हाइवे होते हुवे पूरे नगर में भ्रमण किया। वह मंदिर पहुच बाइक एवं जुलूस का समापन किया गया। प्रभु श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गई उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक एवं सबसे बड़ा बाइक रैली एवं जुलूस बना, जिसमे दो हजार से ज्यादा लोगो की उपस्थिति रही।


इस मौके पर विधायक ऋषि त्रिपाठी, राजू पटवा, नीरज गुप्ता, पशुपति वर्मा, राहुल मद्धेशिया, आकाश मद्धेशिया, प्रेम जायसवाल, श्रीकांत मद्धेशिया, दीपू मद्धेशिया, नंदगोपाल कान्दू  प्रेम सिंह सहित भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.