नेपाल गृह सचिव का सोनौली बॉर्डर पर व्यापारियों ने किया स्वागत
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल देश के लुम्बिनी प्रदेश गृह मंत्रालय के सचिव लाल बाबू कबारी का सोनौली पहुचने पर स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत किया और व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया।
उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष सुभाष ने व्यापारिक समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए भैरहवा भंसार कार्यालय द्वारा नेपाली ग्राहकों को राहत दिए जाने की मांग किया।
वही नगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने गृह सचिव को अंग वस्त्र प्रदान करते हुवे कहा कि भंसार के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। नेपाल से ग्राहक कम आ रहे है। सोनौली का बाजार नेपाली ग्राहकों पर निर्भर है। उन्होंने भंसार शुल्क माफ करने की मांग किया।
Post a Comment