भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट पगडंडियों पर सयुक्त गस्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट पगडंडियों पर सयुक्त गस्त


सोनौली महराजगंज।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। कस्टम, पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से सोनौली बॉर्डर सहित सीमावर्ती गांव में नाकेबंदी करते हुए नेपाल से भारत की तरफ आने और भारत से नेपाल की तरफ जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रही है।

सोमवार की शाम एस.एस.बी 22 वीं वहिनी डिप्टी कमांडेंट महावीर भामु असिस्टेंट कमांडेंट दलसानिया हरसूखलाल रूपाभाई, इंस्पेक्टर जयंता घोष सोनौली एसओ अभिषेक सिंह इंस्पेक्टर कस्टम जितेंद्र कुमार
के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस और एसएसबी जवान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमा पर नाकेबंदी कर नेपाल की तरफ से भारत की तरफ जाने वाले वाहनों की गहन जांच किया। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के पगडंडियों श्यामकाट, एसएसबी रोड, बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर सयुक्त रूप से चेकिंग की गई। कुछ संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी गहन तलाशी ली गई और यात्रियों से भी पूछताछ किए गए। 


श्रीराम मंदिर और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा पर बढ़ी सर्तकता

भारत नेपाल सीमा पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। खासकर पगडंड़ियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। सीमा पर प्रवेश के दौरान किसी को समस्या न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कस्टम पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से जांच करने के साथ ही पेट्रोलिंग भी कर रही है। भारत नेपाल सीमा पर पर्व को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। सरहद पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियो की सख्त तलासी लिया जा रहा है। इसके साथ ही परिचय पत्र देखने के बाद ही भारत मे जवान प्रवेश की अनुमति दे रहे है। भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एजेंसियों ने कड़ी निगरानी कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है। इसके साथ ही 24 धंटे सरहद के पगडंडियों पर सयुक्त गस्त किया जा रहा है। अबैध रूप से घुसपैठ पर नजर रखी जा रही है। भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर जवानो के साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से जवान नजर रख रहे है। कस्बे के अंदर और सीमावर्ती गांव में लगाये गए कैमरों की पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है। 

बिना जांच और आईडी के नही मिल रहा प्रवेश


जनपद के सोनौली भारत नेपाल के मुख्य मार्ग पर एसएसबी और पुलिस त्यौहार को लेकर अलर्ट है। चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही पगडंडी व नाकों पर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई हैं। भारत-नेपाल की सीमा खुली है। दोनों देश के लोग एक दूसरे के वहां आसानी से आते रहते हैं। किसी के लिए कोई रोक-टोक नहीं है। यही कारण है कि सीमावर्ती गांवों के लोग एक दूसरे के वहां आने जाने के लिए मुख्य रास्ते के अलावा पगडंडी का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसको लेकर पुलिस सर्तकता बढा दिया है। सीमा पर जांच और आईडी चेक करने के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। आईडी नही होने पर प्रवेश की अनुमति नही मिल रही है।

इस सम्बंध में डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि पूरे जनवरी माह हाई अलर्ट है। पेट्रोलिंग के साथ ज्वाइंट गस्त चेकिंग किया जा रहा है। प्रत्येक नाको पर जवान निगरानी कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.