बिजली गुल मीटर चालू: नए भवन से कागजो में सप्लाई मिल रही पूरी- फिर आदर्श नगर पंचायत सोनौली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिजली गुल मीटर चालू: नए भवन से कागजो में सप्लाई मिल रही पूरी- फिर आदर्श नगर पंचायत सोनौली


सोनौली महराजगंज।

एक सप्ताह से आदर्श नगर पंचायत सोनौली का तमगा ओढ़े नगर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, वही नगर पंचायत के शीर्ष पदासीन की उदासीनता के कारण नगर में रात भर बिजली संकट रहा, जबकि दिन में आपूर्ति नाम का हो रहा है, भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा के विपरीत नगर में विद्युत बदहाल अवस्था मे आ गया है।

जानकारी देते चले कि, नगर के तेजतर्रार नेता के हमराहियों द्वारा जहा बताया गया था “पोल बदल दिया ट्रांसफार्मर बदल दिया, बदल दिया केबलों का मकड़ जाल, मगर सच्चाई खुल कर आई, अब जब नगर हुआ बिजली से बे-हाल” हाल ए दास्तां यह है कि, पिछले दावे जहा फेल नजर आए वही बिजली सप्लाई को लेकर नगर की जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जो सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।


बताते चले कि, शीतलहर में ना एसी चल रहा होगा ना ही किसी का कूलर, छत के पंखे भी धूल की खाक छान रहे है फिर क्यो आपूर्ति में हीलाहवाली हो रहा है नगर पंचायत सोनौली में। बिगत माह तक जहा 16 से 18 घण्टे आपूर्ति थी वह अब बमुश्किल 4 से 5 घण्टे ही उपलब्ध हो पा रही है।

शासनादेश की नगर पंचायत सोनौली में धड़ल्ले से मखौल उड़ाया जा रहा है, विकाश की पटरी से भटक कर बतकही नगर पंचायत सोनौली बन गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.