नो मेंस लैंड से दो किमी तक आसमानी आंख से निगरानी: 22 जनवरी को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नो मेंस लैंड से दो किमी तक आसमानी आंख से निगरानी: 22 जनवरी को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में सुरक्षा एजेंसियों ने आसमानी आंख से बॉर्डर पर तेज की निगरानी, विदित हो कि 22 जनवरी को श्रीराम नगरी अयोध्या में नवनिर्मित भब्य मंदिर में प्रभु श्रीराम का प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन होना है, जिसको लेकर बॉर्डर के सुरक्षा एवं चौकसी को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है।


सोनौली बॉर्डर पर बिगत कुछ दिनों से सुरक्षा और चौकसी को लेकर यात्री जांच में तेजी कर दी गई है वही थाना प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बॉर्डर पर नेपाल से भारत आने एवं जाने वाले ससभी छोटे बड़े टैक्सी एवं निजी वाहनों का लगातार जांच की जा रही है।


जानकारी देते चले कि, 14-15 जनवरी को जहा मकरसंक्रांति के मौके पर गोरखपुर स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का भब्य आयोजन है तो वही 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे, बीते कल दोपहर एडीजी ज़ोन गोरखपुर डॉ. के. एस. प्रताप कुमार ने बताया था कि, दोनो ही आयोजन बेहद बृहद कार्यक्रम है, ऐसे में सरहदी बॉर्डर के मुख्य मार्गो सहित तमाम पगडंडियों एवं खेत मार्गो पर गस्त बढ़ाई गई है।


इसी क्रम में आज दोपहर बाद करीब 3 बजे से भारत नेपाल बॉर्डर के जो मेंस लैंड से दो किमी दूर तक आसमान से ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी किया जा रहा है। इस दौरान सीओ नौतनवा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोनौली, चौकी इंचार्ज सोनौली सहित एसएसबी के आलाधिकारी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.