Up Lucknow Breaking: “बाहु-बल्ली” रोकेगा अब यूपी में दुर्घटनाओं को
चिनहट लखनऊ।
सड़क हादसों में जान बचाने के लिए अब सरकार “बाहु-बल्ली” की योजना लेकर आई है, इस योजना के अंतर्गत सड़क हादसों में भारी कमी आएगी ही वाहनों के भारी नुकसान में कमी आएगी। क्रैश बैरियर-बाहु-बल्ली से सड़क सुरक्षा में काफी फायदेमंद होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ समिट बिल्डिंग के सामने शहीद पथ से प्रारंभ किया जा रहा है।
बाहु बल्ली आखिर है क्या...क्यो बनी पूरे देश मे चर्चा का विषय
बांस के बने क्रैश बैरियर-बाहु-बल्ली का प्रयोग प्रदेश में भी शुरू किया जा रहा है। जिसमे प्रथम चरण में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से समिट बिल्डिंग के सामने शहीद पथ पर पांच सौ मीटर के दायरे में इसे लगाया गया है। यह स्टील के बैरियर का एक मजबूत विकल्प है। दुर्घटना होने पर यह शॉक एब्जॉर्ब कर लेगा, जिससे वाहन की गति कम हो जाएगी। वहीं वाहन सड़क के नीचे खाई अथवा गड्ढे में नहीं जा सकेंगे।
इस बैरियर को बनाने में बंबूसा बालकोआ प्रजाति के बांस का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कीड़ों से सुरक्षित रखने वाले तेल-क्रेओसोट का लेप लगाया जाता है। इसके बाद हाई डेंसिटी पॉली एथिलीन की कोटिंग की गई गई है। इस कोटिंग से उच्च तापमान में भी बैरियर को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
Post a Comment