7 वर्ष से न्याय के लिए के.के. मिश्रा लगा रहे गुहार: दिल्ली पुलिस के कान से टकरा कर लौट रही आवाज
शाहदरा नई दिल्ली डेक्स।
देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा अंतर्गत वेलकम थाना क्षेत्र के निवासी कमलेश कुमार मिश्रा पिछले 7 वर्षों से न्याय के लिए जिला से लेकर कमिश्नर तक न्याय के लिए दरवाजा खटखटा चुके है मगर न्याय नही मिल सका है।
कमलेश कुमार मिश्रा उर्फ के के मिश्रा एसडीएम, डीएम सहित शहर के तमाम उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत देकर समस्याओं से अवगत कराया है मगर किसी जिम्मेदार के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है, के के मिश्रा ने अपने ज्ञापन एवं शिकायती पत्रों में वेलकम पुलिस पर लगातार गंभीर आरोप लगाएं है, के के मिश्रा ने कई बार निष्पक्ष जांच की मांग भी किया मगर अधिकारी नजरअंदाज करते रहे है।
कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, वेलकम पुलिस की उपस्थिति में सैकड़ो लोगो के आनेजाने वाले मार्ग पर लोहे का दरवाजा लगा दिया गया, जिससे लोगो को कई किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ता है।
Post a Comment