गौ सेवार्थ परिवार द्वारा संत भजनाराम जी का किया भव्य स्वागत
संवाददाता: रणजीत जीनगर
सिरोही:- अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत भजनाराम जी देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार से सर्किट हाउस जोधपुर में की शिष्टाचार की मुलाकात गौ सेवार्थ परिवार के संगठन अध्यक्ष भवदीप शर्मा ने माला व दुपट्टा पहना कर संत श्री का स्वागत किया वहीं गौ सेवक मोहित पारीक, महेश जी , सुदर्शन, गट्टू, भानु शर्मा, हेमंत सुरपुरा, नमांशुदवे,व गाइड कैप्टन संतोष चौधरी और गौ सेवार्थ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संत श्री भजनाराम जी महाराज ने सभी गौ सेवकों को बताया की गौ सेवा करने से राष्ट्र सेवा अपने आप आगे बढ़ती है गौ सेवा राष्ट्र की सेवा सभी गौ सेवार्थ आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।।
Post a Comment