युवा जुनून भी रच देता है इतिहास: गरीब बिटिया के शादी के साक्षी बने सोनौली के सुनील मद्धेशिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

युवा जुनून भी रच देता है इतिहास: गरीब बिटिया के शादी के साक्षी बने सोनौली के सुनील मद्धेशिया


सोनौली/नौतनवा महराजगंज।

अपना घर हर कोई बनाता है, सजाता है, मगर जब बात दुसरो की होती है तो कन्नी काटने लगता है, मगर नगर पंचायत सोनौली निवासी सुनील मद्धेशिया आज अपने कार्य से क्षेत्र के युवाओ के प्रेरणा श्रोत बन गए है।

आज सुबह से ही अपने नेक कार्य के लिए भागदौड़ कर रहे सुनील मद्धेशिया से काफी मशक्कत में दोपहर बाद भेंटवार्ता हो सकी, सुनील जी ने हालांकि इस विषय को मीडिया से दूर रखने की बात कही मगर मेरी कलम सत्य और समाज की आवाज के अपने शब्दों पर अडिग होने के कारण चलती ही गई, और लिख दिया एक सत्य फसाना का इतिहास।

माँ बनैलिया माता मंदिर प्रांगण में हुआ विवाह कार्यक्रम

नेपाल के बसंतपुर की मूल निवासी पिता परिवार के साथ सोनौली में रोजी रोटी में लगे हुवे थे, बिटिया के विवाह को लेकर चिंतित रहने के कारण युवा समाजसेवी व व्यावसायिक व्यक्ति सुनील मद्धेशिया ने चिंतित पिता की समस्याओं का निवारण करते हुए वर सहित विवाह का जिम्मा उठा लिया, और नगर पंचायत के ही एक वार्ड में उक्त बिटिया का विवाह तय करते हुवे शादी की जिम्मेदारी स्वयं के युवा कंधे पर उठा लिया, और आज सुबह से दोपहर 3 बजे तक माता बनैलिया मंदिर में उपस्थित होकर सभी व्यवस्था का अवलोकन करते हुवे कन्या बिदाई का साक्षी बने।


अति पिछड़े नगरीय क्षेत्र से विलोन करने वाले सुनील मद्धेशिया आज युवाओ के प्रेरणाश्रोत बन गए, उनके कार्य की प्रसंसा करते हुवे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने कहा कि, जहा आज की युवा मौज मस्ती में डूबी हुई है वही एक युवा गरीब बिटिया के शादी का जिम्मा उठाते हुवे नेक काम कर इतिहास रच दिया है।


गरीब बिटिया की शादी का जिम्मा की खबर जैसे ही  प्रथम 24 न्यूज़ टीम को हुई तो मौके पर पहुच सभी कार्य की रूपरेखा देखी, इस मौके पर प्रवीण मद्धेशिया और संतोष मद्धेशिया ने टीम से बताया कि, जहा युवा अपने आप को नियंत्रित करने में असफल हो रहा है वही सुनील मद्धेशिया सामाजिक कार्यो में समाजसेवियों के एक पीढ़ी को सबक देते हुवे युवाओं के प्रेरणा बन गए है।

कौन है नगर पंचायत सोनौली का सुनील मद्धेशिया

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज भारत नेपाल के अति पिछड़े क्षेत्र के नगर पंचायत सोनौली निवासी सुनील मद्धेशिया वैश्य समाज से सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष महराजगंज के रूप में अपनी सेवा दे चुके है, वही आज भी वैश्य समाज के उत्थान में कदम से कदम मिलाकर चलते है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.