राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन



संवाददाता: रणजीत जीनगर

रोहिड़ा:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन संस्था प्रधान शैतान सिंह प्रार्थना सत्र के दौरान शुरू किया गया प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम शिविर के बारे में सामान्य जानकारी दी गई शिविर का गोद ली गई बस्ती राजकीय चिकित्सालय रोहिडा के पास वाली बस्ती रामदेव मंदिर मेघवाल वास, मीणा वास, हीरागर बस्ती से होकर रैली के रूप मे घर घर सम्पर्क कर सार्वजनिक स्थानों की, नालियों एवं चबूतरों की सफाई कर मंदिर परिसर मे लगे पोधो को पानी देने का कार्य किया गया, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र रोहिड़ा के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी वालंटियर्स को दी गई सोमनाथ मंदिर परिसर की सफाई कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी! विद्यालय के साथी अध्यापक श्री ईश्वर सिंह सोलंकी, भरत कुमार राजपुरोहित, प्रशांत माली, प्रकाश कुमार, मधुबाला पटेल, शंकरलाल पुअ कार्यक्रम के तहत उपस्थित रहे, शिविर मे वालंटियर्स को अल्पाहार से लाभान्वित कराया गया, शिविर प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया!

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.