कौन कहता है सोनौली में कारोबार नही चल रहा: सच जानना है तो पढ़े विशेष खबर "व्यापारी त्रस्त, तस्कर मस्त"
सोनौली महराजगंज।
टाइट हुआ भंसार तो बढ़ने लगी सीमा पर तस्करी, प्याज की तस्करी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, भारत नेपाल सीमाई क्षेत्रो के कस्बो बाज़ारो में एक तरफ व्यापार जहा शून्य हो रहा है तो वही दूसरी तरफ तस्करी में संलिप्त तस्करो की चांदी हो गई है।
सूत्रों की माने तो कुछ चुनिंदा कारोबारी इस समय तस्करी में लिप्त बताएं जा रहे है, जिससे छोटे और मझोले व्यापारी ख़ासा परेशान नजर आ रहे है, सूत्रों ने कहा कि, जहा छोटे व्यापारी के दुकान पर बोहनी तक नही हो पा रही, वही बड़े कारोबारी का सामान बाहर से रोजाना कस्बे में पहुच रहा है, और नेपाल चला जा रहा है।
ट्रको से आ रहा सामान, साइकिल कैरियर तस्करों के माध्यम से पहुच रहा नेपाल
सरहदों पर लाख सुरक्षा के इंतजाम हो, तस्कर उन्हें मात देने की हर जुगाड़ बना ले रहे है, इन्ही तस्करो से त्रस्त स्थानीय व्यापारी हताहत नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो रोजाना एक एक ट्रक कपड़ा, चीनी, सोया तेल, फार्च्यून तेल, आटा, फैंसी ड्रेस, बेसन, रेडबुल, स्ट्रींग सॉफ्ट ड्रिंक और प्याज आदि सामानों की बड़ी खेप ट्रको से सोनौली के गोदामो में पहुच रहा है, जिसे तस्करो के द्वारा नेपाल भेज दिया जाता है। यही नही पशु आहार से लेकर खाद तक की तस्करी की चर्चा सरहद पर आम हो गई है। वही प्याज की कालाबाज़ारी सबसे ज्यादा चर्चा में है आजकल।
अगर व्यापार हुआ ठप तो कहा जा रही ट्रको से पहुचा लाखो लाख के सामान: सुरक्षा एजेंसियों पर लगा सवालिया निशान
सवाल यह है कि, जहा बताया जा रहा है कि, सरहदी व्यापारी व्यापार ना चलने से त्रस्त है, वही ट्रको से पहुचा सामान आखिर जा कहा रहा है, चीनी, चावल, कपड़ा, प्याज आदि सामान बॉर्डर पर पहुच रहा है, जबकि दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, मगर जा कहा रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है। सवाल यह भी है कि, जब एक आम आदमी सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच कर नही जा सकता तो इतने बड़े बड़े ट्रको में लदे सामान आखिर किसके शह पर गोदामो में पहुच अचानक गायब कहा हो जा रहे है।
Post a Comment