सोनौली बॉर्डर: मेलजोल से चल रहा बड़ा खेल-- बीती शाम गिरफ्तारी बनी पहेली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर: मेलजोल से चल रहा बड़ा खेल-- बीती शाम गिरफ्तारी बनी पहेली



सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थों एवं तस्करी रोकथाम हेतु सघन जांच में जुटी स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध रूप से दिखाई दिए चार युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सोनौली में स्थित नोमेन्स लैंड के करीब बस डिपो के पीछे सोनौली कस्बे के तीन युवक एवं एक युवक बेलहिया नेपाल को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है चारो युवक को संदिग्ध परिस्थिति मे गिरफ्तार किया गया है।

पूरे नगर में चर्चा यह भी है की दिनांक 23 दिसंबर लगभग 6 बजे के करीब जब गिरफ्तारी हुई तो खुलासा आज दिनांक 24 रविवार को दोपहर 11 बजे क्यो किया गया, आखिर 17 घण्टे में ऐसा क्या हुवा की, मामला कुछ और से कुछ और हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.