नशीली दवाओं के साथ बेलहिया का युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सोनौली महराजगंज।
बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थ एवं तस्करी रोकथाम में सघन जांच में लगे सुरक्षा एजेंसियों को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पड़ोसी मुल्क नेपाल के एक युवक के पास से भारी मात्रा में नशीले दवा बरामद करने का दावा किया है।
मिले खबर के मुताबिक मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 24.12.2023 को रजिया घाट पुल के पास से प्रतिबन्धित सीरप 27 अदद प्लास्टिक की शीशी प्रति 100 एम0एल0 तस्करी करके नेपाल राष्ट्र ले जा रहे अभियुक्त को मय माल हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए, अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान वीरेन्द्र निषाद पुत्र पलटू प्रसाद, निवासी वार्ड नं. बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र उम्र लगभग 38 वर्ष बताया जा रहा है।
Post a Comment