सोनौली ब्रेकिंग--आग में जलाने का मामला निकला फर्जी: सूचना देने वालो पर पुलिस कार्यवाही में जुटी
सोनौल महराजगंज।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 गांधी नगर स्थित एक बुजुर्ग दम्पति को जलाए जाने की सूचना शोशल मीडिया पर वारयल की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुची पुलिस को कुछ दूसरा मामला ही मिल गया। भ्रामक सूचना देने के आरोप में पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
शनिवार की सुबह वार्ड नम्बर 6 गांधी नगर की निवासी नजंबुन निशा पत्नी समसुद्दीन ने अपने दो पुत्रों के खिलाफ पुलिस को जान से मारने की तहरीर देकर पत्र को शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जब उक्त घटना की जाच किया तो मामला सम्पति विवाद का निकला। नजंबुन निशा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि शुक्रवार की दोनो दम्पति छोटी बहू के घर पर थे। जिसमें मझली बहू और उसके बेटे बेटियों ने हम लोगो को मारने के लिए रात में ज्वलनशील प्रदार्थ फेंककर आग लगा दिया हम लोग किसी तरफ भाग कर अपनी जान बचा सके।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह ने बताया कि शोशल मीडिया पर ट्यूट के बाद सोनौली पुलिस मौके पर पहुची। दम्पति को जलाने की सूचना भ्रामक थी। घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि बुजुर्ग दम्पति का सम्पति के बंटवारे को लेकर चार पुत्रो के बीच विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। पूर्व में दोनो पक्षो के मध्य हुए विवाद के बाद मुकदमा दर्ज है। उसी को लेकर द्वेष की भावना से एक पक्ष नए दूसरे पक्ष पर मुकदमा लिखाए जाने की नीयत से यह भ्रामक सूचना पुलिस को दी है। वही गलत सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
Post a Comment