जनता इण्टर कालेज पुरंदरपुर में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनता इण्टर कालेज पुरंदरपुर में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया



पुरन्दरपुर: नशीम अहमद खान/ गणेश यादव

पुरंदरपुर जनता इण्टर कालेज में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रकाश यादव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुरुषोत्तम सिंह एवं सूरज शुक्ल उपस्थित रहे। सूरज शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक समय समाज का निर्माण किया।

इसी क्रम में पुरुषोत्तम सिंह संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान निर्माण के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को नमन करते हुए विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार एक गरीब परिवार में जन्मे बाबा साहब ने शिक्षा के बल पर पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञापन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संजीवनी किट, पाठ्य संजीवनी, नेचुरो स्कोप, ग्रीन फ्रिज एवं एडवांस एंबरेला तथा किसान दिव्यांग वृद्ध, स्टिक गामक माडल बनाया।

अंत में प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बाबा साहब के जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रकाश यादव, गणेश कुमार गौरव, अभिषेक बाजपेई, आनंद कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार, दुर्गा शर्मा, सुरेन्द्र यादव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उमानिवास चौबे, गंगा राम, प्रीति लता, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.