गिरफ्तारी का आदेश देने वाले जज का पुतला फूंका - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गिरफ्तारी का आदेश देने वाले जज का पुतला फूंका



सोनौली/बुटवल नेपाल डेक्स।

भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे बुटवल कस्बे में रात करीब आठ बजे नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी रूपनदेही के कार्यकर्ताओं ने काठमांडू जिला न्यायालय के न्यायाधीश कमल प्रसाद ग्यावली का पुतला जलाया है। काठमांडू की जिला अदालत द्वारा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय नेता नेत्र बिक्रम चंद (बिप्लव), पार्टी प्रवक्ता खड़क बहादुर बिश्वकर्मा, मैला लामा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद अदालत और सरकार सीपीएन से नाराज कार्यकर्ता जज का ही पुतला फूंक दिए।

एक घटना में दर्ज दो मामलों में सीपीएन के शीर्ष नेताओं को 35 दिनों का गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद, पार्टी ने मसाल जुलूस, पुतला दहन विरोध सहित संघर्ष के एक कार्यक्रम की घोषणा की।  संघर्ष कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम पार्टी के केंद्रीय सदस्य शरद सी के नेतृत्व में बुटवल में गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले जज का पुतला जलाया गया और मसाल जुलूस निकाला गया।

पुतला दहन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव बीरेंद्र सी ने कहा कि तत्कालीन ओली सरकार के साथ पार्टी द्वारा किये गये तीन सूत्री समझौते को लागू किया जाये तथा महासचिव समेत सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लगाये गये झूठे मुकदमे को खारिज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इसकी उपेक्षा की तो लोग पुनः विद्रोह कर देंगे।  उन्होंने राजनीतिक दल और नेतृत्व को गिरफ्तारी वारंट जारी करने को अवैध, अराजक और विध्वंसक कृत्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। हालांकि प्रशासन ने कई बार पुतला दहन कार्यक्रम में जमा भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन के आगे पुतला दहन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.