सोनौली: नेपाली ट्रको से डीजल की तस्करी धड़ल्ले से: जिम्मेदार मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: नेपाली ट्रको से डीजल की तस्करी धड़ल्ले से: जिम्मेदार मौन


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल के सरहदी बॉर्डर से इन दिनों डीजल की कालाबाज़ारी चरम पर है, आज सुबह से दोपहर तक नेपाली नम्बर प्लेट के कंटेनर और ट्रको का जमावड़ा सरहदी क्षेत्रो के पेट्रोल पंप पर शुरू हो गया है।

खाली टंकी फुल करा कर नेपाल में खाली कर आते है रोजाना, जानकारों का कहना है एक ट्रिप में 15 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है, वही दिन में मौका मिला तो तीन ट्रिप लग जाता है, नही तो दो ट्रिप तो फाइनल ही है।

भैरहवा निवासी शुशील थापा ने बताया कि, नेपाल में महंगाई ने वाहन चालकों स्वामियों की कमर तोड़ कर रख दिया है जिसके फलस्वरूप भारतीय सरहदी क्षेत्र आ कर डीजल भरवाना पड़ रहा है


Petrol Diesel Price in Nepal: नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक पेट्रोल डीजल में प्रति लीटर एनआरएस 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एनओसी के मुताबिक देश में बढ़ी हुई नई कीमतें आधी रात से लागू हो गई है जिससे नेपाल में अब डीजल की नई कीमत 154 NRS प्रति लीटर है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.