बस में छिपा कर भारत से नेपाल जा रही बेशकीमती मूर्ति बरामद: सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट
सोनौली महराजगंज।
भारत से नेपाल जा रही बसों की जांच में कस्टम विभाग सोनौली को एक बस से बेशकीमती मूर्ति बरामद किया है, जिसे तस्कर बस में छिपा कर नेपाल ले जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक आज वृहस्पतिवार की सुबह सोनौली कस्टम के अधिकारी भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों एवं बसों की जांच कर रहे थे इस दौरान दिल्ली से काठमांडू जा रही एक बस की जांच में सदिंग्ध लावारिस एक बैग मिला जिसकी जाच में एक मूर्ति मिला। बरामद मूर्ति की कीमत करोडो में बताई जा रही है।
कस्टम अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि एक मूर्ति जांच के दौरान बरामद किया गया। जिसकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेजा गया है।
Post a Comment