जाड़े में पेड़ का जड़ देखने वालों का लगा मजमा: पूरे नगर में बना कौतूहल का विषय
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे जो की भारत और नेपाल को जोड़ने वाला कस्बा महराजगंज जनपद का एक अंतरराष्ट्रीय मार्ग ही नही है बल्कि रोजाना हजारों देशी विदेशी शैलानियों के आवागमन का एक प्रमुख मार्ग के साथ ही साथ नेपाल भारत का प्रवेश द्वार भी है।
अद्भुत दुर्दशा का शिकार अंतरराष्ट्रीय महत्व के सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली में आलाव के नाम पर एक पेड़ की मिट्टी से पटी पूरी जड़ ही गिरा दिया गया जो पिछले चार दिनों से नेशनल हाइवे की शोभा बढ़ा रही है।
सोनौली में पेड़ का जड़ नगर में बना चर्चा का विषय
बढ़ती ठंढ की खबर पर सबसे पहले प्रथम 24 न्यूज़ पर चलने के बाद नगर पंचायत सोनौली में आनन फानन में आलाव जलाने के लिए जब नगर के रामजानकी चौक मुख्य बाजार में खड़े पेड़ की पूरी तरह से मिट्टी से पटें एक जड़ को ही गिरा दिया गया। जिसे आज चौथे दिन भी लोग जला नही पाएं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, एक तो जड़ बेहद बड़ा है ऊपर से गीला भी है, आलाव के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया गया है।
पेड़ की जड़ से सड़क पर आवागमन बाधित
चार दिनों से नेशनल हाइवे पर इस जड़ ने राहगीरों की जान सांसत में डाल दिया है, जड़ बड़ा होने के कारण काफी स्थान घेर रखा है, जिससे नेशनल हाइवे पर चलने वालों को भारी असुविधा हो रही है। वही चार दिनों से आलाव के नाम पर सड़क की शोभा बढ़ा रही जड़ नगर के लोगो मे चर्चा का विषय बन गया है।
हालांकि इस सम्बंध में किसी जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क नही हो सका है।
Post a Comment