बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने "फ्लावर डे" किया सेलिब्रेट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने "फ्लावर डे" किया सेलिब्रेट


Children of Bachpan A Play School celebrated "Flower Day" today


नौतनवा महराजगंज।

शिक्षा के क्षेत्र में नौतनवा नगर के अग्रणी संस्थान बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने "फ्लावर डे " सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर बच्चों को अलग अलग फूलों के नाम, रंग, रूप, खुशबू के बारे में बताया गया, बच्चों को फूलों के हिन्दी व इंग्लिश दोनों नाम से परिचित कराते हुवे बताया गया कि फूल हमारी प्रकृति की सुंदरता है।

शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को बताया कि फूल हमारे बेस्ट फ्रेंड है क्योकि ख़ुशी हो ये गम ये हमेशा हमारे साथ होते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें फूल नहीं तोडना चाहिये, हमें फूल नहीं कुचलना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को प्रक्टिकली इन्वॉल्व कर के किसी भी टॉपिक को बड़ी आसानी से सीखा देते है। जो काम हम कर के सीखते है वो हमे हमेशा याद रहता है।

इस मौके पर टीचर्स में श्वेता, रिंकल, साक्षी, मोनिका, प्रियंका, अना, श्रद्धा, संध्या, प्रीती, अंकिता एवं बच्चों में हर्ष, रबनूर, नूर, तकशश्वी, अद्वितीय, सुरेयांश, रेयांश, अवनीत, जिया, अयन, जयश, आराध्या, अनमोल, अरीबा, अथर्व आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.