सोनौली के व्यापारियों ने खोला मोर्चा: नगर पंचायत के वाहन से उतारा बाइक किया ग्राहकों के सुपुर्द
सोनौली महराजगंज।
नगर में मनमाना अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सोनौली कस्बे के व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर नेपाल से आ रहे ग्राहकों के खड़े बाइक उठाने को लेकर किया हंगामा, भड़के व्यापारियों ने उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल से जताया विरोध तो तहसील अध्यक्ष ने तत्काल नगर पंचायत कर्मियों को फटकार लगाते हुवे उनके वाहन से बाइक को ले जाने से रोका व तत्काल नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक कर समस्या से निजात के लिए बीच का रास्ता निकाला।
नेशनल हाइवे के किनारों पर बनेगी मिनी पार्किंग... सुभाष जायसवाल
लवारिस खड़ी वाहनों का चालान काटने का क्रम जारी रहेगा...ईओ राहुल यादव
तीन दिनों से लगातार कार्यवाही से कम हुवे सड़को पर बाइक...संजीव जायसवाल
बैठक में सुभाष जायसवाल ने बताया कि, कस्बे में नालियों से 2.5 फिट सफेद पट्टी लगा कर मिनी पार्किंग बनाया जाएं जिससे दुकान पर ग्राहक सामान खरीदे और चलता बने, वही वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने कहा कि, बिगत कई माह से ग्रसित व्यापार पटरी पर आ रहा है ऐसे में मनमानी प्रतिबंध से व्यापार चौपट हो जाएगा, सोनौली कोई नेपाली ग्राहक नही आना चाहेगा। बैठक में सुभाष जायसवाल ने कहा कि, दुकानों के सामने घण्टो खड़ी बाइक को लावारिस मानकर चालान काटने का क्रम हो।
नगर पंचायत सोनौली अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने जानकारी दिया कि, शनिवार को एसडीएम नौतनवा का विजिट सोनौली नगर में होना है, उनके सामने व्यापारियों की समस्याओं को रखा जाएगा और उचित निवारण होगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजीव जायसवाल, आनंद जायसवाल उपस्थित रहे।
Post a Comment