Updated NEWS SONAULI: कबाड़ तस्कर कारोबारी निकला चरस माफिया सरगना: तीन साथियों सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमाई कस्बा सोनौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया चैराहे से चंद मिनट की दूरी पर स्थित नोमेन्स पगडंडियों से जुड़ा कबाड़ गोदाम संदेह के घेरे में आ गया है, कबाड़ तस्कर दीपक मिश्रा कब चरस माफिया बन गया किसी को भनक तक नही लगा।
जानकारी देते चले कि, बीती रात सोनौली पुलिस ने पिपरहिया चौराहे से एक ग्रांड विटारा वाहन से 85 किलो चरस बरामद कर कबाड़ संचालक जो कि अब चरस तस्करी में संलिप्त दीपक मिश्रा सहित संतोष पासवान, संजय यादव, रामऔतार यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई, बरामद चरस की खेप का अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 49 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा में बताई जा रही है।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ फरेंदा को नौतनवा के पर्यवेक्षण में एक टीम को लगाया गया था एनडीपीएस के तहत काफी बड़ी सफलता पुलिस को मिली जिसमें 85 किलो चरस पुलिस द्वारा बरामद किया गया। इसमें कुल चार अभियुक्त को एक लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़ा गया है और इस पूरी कार्रवाई में जो हमारे आज से 2 दिन पहले जो चरस 88 किलो की बरामदगी हुई थी उसकी बैक ट्रेसिंग के माध्यम से यह पूरा का पूरा नेक्सस निकल कर आया है। अभी तक चरस के सप्लाई करने वाले कुल तीन लेयर चरस स्क्वायर करते हैं और यहां सप्लाई करते हैं और बाहर से लेने आते हैं इन तीनों को पकड़ के पूरे मामले में जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने आगे बताया की अभी गहन विवेचना के माध्यम से जो चीज निकल कर आएंगे कि कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी मगर अभी तक की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत आने की बात निकाल कर आई है।
Post a Comment