बॉर्डर से जुड़ा तार: सुरक्षा एजेंसियां आखिर किस पर हुई मेहरबान
👉 20 हजार प्रति किलो मिलता है तस्करो को कैरिंग शुल्क
👉 दोनो तस्करो ने दोनों वाहनों को नौतनवा से लिया अपने सुपुर्द
👉 आखिर कौन है इनको वाहन सुपुर्द करने वाला शख्स
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
कोल्हूई पुलिस को बुद्धवार को मिली इस बड़ी कामयाबी के पीछे उनका बेहतरीन सूत्र नेटवर्क बताता है, कोल्हुई पुलिस टीम ने पच्चास करोड़ की चरस के साथ दो लक्जरी वाहनों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करो के सरगना को सीधा प्रहार किया है।
थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार व हमराही सिपाहियों के साथ थाना क्षेत्र मे मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोल्हुई चौराहे से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गोरखपुर की तऱफ जाने वाले है। मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर तस्करी मे युक्त वाहन को रोका गया। जिसमे तलाशी के दौरान तीन अभियुक्तो को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा वाहन मे अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम बहादुर सिंह निवासी अधियारी बाग सुरज कुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर के कब्जे से बाहन संख्या यूपी 16 AX 9015 डस्टर से कुल 32.500 kg चरस बरामद किया गया तथा अभियुक्त चन्द्रेश्वर पुत्र लालबाबु साह निवासी मदनापुर थाना मदनापुर जनपद शांहजहाँपुर तथा सोनु गुप्ता उर्फ रजत पुत्र रमेश प्रसाद निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजधाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से वाहन संख्या यूपी 32HQ3599 मारूती सुजुकी सियाज से कुल 58Kg चरस बरामद किया गया। कुल बरामद चरस की मात्रा 88.5 kg था।
मादक पदार्थ के संबन्ध मे कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोग को गाडी जिला शामली पहुचाना होता था, पकड़े गए तस्करो ने खुलासा करते हुवे बताया कि, उन्हें (नेपाल के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप) IMO काल द्वारा ही हम लोगो को दिशा निर्देश मिलते है, वही तस्करो ने बताया कि, गाडी पहुचाने के लिए एक आदमी को बीस हजार रूपये मिलते है।
तस्करो ने यह भी बताया कि, दोनो कारो को नौतनवा मे किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा अभियुक्तो के सुपुर्द किया गया था, जो मादक पदार्थ के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, तस्करो के बयान से ज्ञात होता है कि, इनके तार बॉर्डर से सीधा जुड़ा हुआ है।
चरस की इतनी बड़ी खेप बॉर्डर क्षेत्र से बरामद ना होकर नौतनवा से 20 किमी दूर बरामद होना कही ना कही बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
Post a Comment