दाह संस्कार करने आया व्यक्ति स्नान करते समय नदी में डूबा: सूचना पाकर पहुंची पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दाह संस्कार करने आया व्यक्ति स्नान करते समय नदी में डूबा: सूचना पाकर पहुंची पुलिस


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ डा०सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट 

महराजगंज के फरेंन्दा कोतवाली क्षेत्र के रोहनी नदी के त्रिमुहानी घाट पर गुरुवार को दिन में करीब दो बजे के लगभग दाह संस्कार में शामिल होने आया एक व्यक्ति नदी में स्नान करते समय डूब गया और वह  डूबने के बाद पानी के ऊपर नहीं आया, सूचना पर पहुंची पुलिस, मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद महराजगंज के वार्ड नंबर 19 शास्त्री नगर निवासी बैजनाथ गुप्ता पुत्र राम प्रसाद गुप्ता के बगल के ही प्रदीप वर्मा के माता की त्रिमुहानी घाट पर अंत्येष्टि स्थल में सम्मिलित होने आया था बैजनाथ गुप्ता,वह स्नान करते समय रोहिनी नदी के गहरे पानी में चला गया और वह नदी के गहरे पानी में डूब गया।

अन्त्येष्टि संस्कार में पहुंचे लोगों ने काफी तलाश की परंतु कहीं नहीं मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची  आईटीएम चौकी की पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और तलाश में जुटी। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए व्यक्ति का तलाश जारी थी, समाचार लिखे जाने तक मौके पर बचाव टीम नहीं पहुंची थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.