व्यावसायिक शिक्षा योजना अन्तर्गत बैक का भ्रमण कराया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

व्यावसायिक शिक्षा योजना अन्तर्गत बैक का भ्रमण कराया


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की व्यावसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को पंजाब नेशनल बैंक जेल रोड सिरोही का एक्पोजर भ्रमण करवाया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बताया कि अनुदेशक कीर्ति सोलंकी एवं कामिनी रावल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बैंक की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। बैंक के शाखा प्रबन्धक से लेकर सहायक कर्मचारी तक सभी से हर गतिविधि की बारीकी से जानकारी दी।

बालिकाओं को कैश काउन्टर, नकद लेनदेन, जमा करने, एटीएम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड गिफ्ट कार्ड के बारे में बताया। लोन प्रक्रिया लॉकर प्रक्रिया सभी प्रकार के फार्म आदि के बारे में विस्तार से बताया। बैंक के कार्मिक दीपक कुमार, प्रवीण जीनगर, मीठाराम लखारा, रमेश वैष्णव, ललित कुमार माली, अशोक कुमार सभी ने अपने-अपने प्रभारों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अपनी जिझासा को लेकर अनेकानेक प्रश्न किये, जिनके उत्तर पाकर बालिकाएं लाभान्वित हुई।


व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बैंक की गतिविधियों पर वार्ता दी तथा बैंक कार्मिकों को सहयोग हेतु धन्यवाद देकर आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.