स्थानीय विद्यालय में प्रताप की 484 वीं जयंती मनाई गई
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा :कार्यवाहक संस्था प्रधान जितेंद्र रावल व उप प्रधानाचार्य राम सिंह सैनी ने वीर प्रताप के चित्रफलक पर पुष्पार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया| स्वाधीनता नायक मातृभूमि की रक्षार्थ सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप की जयंती पर वक्ता शिक्षक प्रकाश पूरी ने देश भक्ति गीत एवं मुबारक हुसैन ने प्रताप के राष्ट्रवाद पर ज्ञानवर्धन किया| कार्यवाहक संस्था प्रधान जितेंद्र रावल ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान से प्रेरणा लेने एवं देश की सीमाओं की सुरक्षा हेतु सज्ज होने का आह्वान किया | कार्यक्रम संचालक शिक्षक खुशवंत कुमार माली ने महाराणा प्रताप के इतिवृत और तत्कालीन मेवाड के भूगोल पर विचार रखे|
इस अवसर पर शिक्षक मनोहर सिंह, सोनाराम मीणा, मुकेश कुमार, खीम सिंह एवं शिक्षिका निर्मला कोली आदि और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे| सभी ने प्रताप को पुष्पार्पण अर्पण
Post a Comment