ठूठीबारी/नौतनवा: अनियंत्रित टैम्पो सड़क से नीचे पलटी: कई सवारी घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ठूठीबारी/नौतनवा: अनियंत्रित टैम्पो सड़क से नीचे पलटी: कई सवारी घायल


संवाददाता: शिवम पाण्डेय

ठूठीबारी से नौतनवा के लिए सवारी लेकर चली टैम्पो अनियंत्रित होकर तरैनी चौराहे के पास पलट गई, हालांकि इस दुर्घटना में भारी नुकसान से लोग बच गए है, बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए है जिन्हें मौके पर पहुची पुलिस टीम ने 
सीएचसी रतनपुर भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी से नौतनवा के लिए निकली टैम्पो अभी परसामलिक थाना क्षेत्र के तरैनी चौराहे के पास पहुची थी कि, नौतनवा की तरफ से आ रही तेजरफ्तार पिकअप को देख टैम्पो चालक अपना नियंत्रण खो दिया जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, जिससे टैम्पो में सवार कई यात्री घायल हो गए घटना मि जानकारी मिलते ही परसामलिक पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर भेजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.