नन्हे पहलवानों ने दंगल में भरा रोमांच: फाइनल राउंड में दिल्ली पर भारी पड़ा महराजगंज का पहलवान
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के बाहरी छोर पर स्थित श्यामकाठ बाग में विराट दंगल प्रतियोगिता में कुल 40 पहलवानों की उपस्थिति ने दंगल क्षेत्र को रोमांच से भर दिया, वही जय बजरंग बली के जयकारों से पूरा बाग गूंज उठा।
सर्व प्रथम आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल गुप्ता ने भूमि पर स्थान देवता व बजरंग बली के तश्वीर के सामने पूजा अर्चना पश्चात प्रथम राउंड में नन्हे पहलवानों ने दंगल में समा बांध दिया, वही क्षेत्रिय व अंतर्जनपदीय पहलवान एक एक कर अपने करतब और दाव से अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देते हुवे महराजगंज पनियरा, हरियाणा, कानपुर और दिल्ली से ताबड़तोड़ उठापटक के बाद महराजगंज के लाल ने विजय प्राप्त किया। कुश्ती के दौरान हर पटखनी पर पूरा दंगल क्षेत्र जय बजरंग बली के नारों से गूंज रहा था, रोमांच का छटा ऐसा छाया कि, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी कन्हैयालाल गुप्ता और युवा समाजसेवी सोनू साहू ने हर राउंड पर इनाम घोषित कर दिया, जिसके बाद पहलवानों का हौसला और बुलंद हो गया।
जानकारी देते चले कि, भारत नेपाल की सरहद श्यामकाठ बगीचे में चल रहे विराट दंगल प्रतियोगिता में समय से शुरू हुवे कुश्ती में क्षेत्रिय पहलवानों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दंगल में छोटे पहलवान ने कुल तीन प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुवे विजय हासिल किया, वही दिल्ली कानपुर सहित क्षेत्रिय पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित पट करते हुवे नजर आएं।
वही फाइनल में पनियरा के पहलवान गुड्डू ने दिल्ली के पहलवान से करीब 15 मिनट तक पटखनी दाव अंत के आखिर अपने दाव से चित कर दिया और महराजगंज के लाल का साइकिल विजेता बनते ही पूरा दंगल क्षेत्र जय बजरंग बली के नारों से गूंज उठा। वही पहलवान गुड्डू यादव ने सोनू साहू को अपने गोंद में उठा लिया।
इस मौके पर पूर्व सभासद प्रेम यादव, आमिर आलम, बबलू, महेश साहू समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जबकि सुरक्षा एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौजूद रही।
Post a Comment