भारत नेपाल सरहदी गावो में बाल दिवस के अवसर बच्चों को किया जागरूक
सोनौली महराजगंज।
बाल दिवस के अवसर पर सोनौली नगर पंचायत राहुल नगर में मानव सेवा संस्थान के द्वारा बच्चो को जागरूक किया गया। साथ ही सीमावर्ती गांव भगवानपुर, हनुमान गढ़िया, श्यामकाठ, लक्ष्मी नगर, खनुवा, हरदी डाली, बरगदही, शेख फरेंदा गनवरिया में 6 से 14 वर्ष के बाल पंचायत कमेटी व अन्य बच्चोंके द्वारा गीत, शायरी,बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल विवाह, मोबाइल दुरुपयोग मिटाने हेतु बेहतर नुक्क्ड़ नाटक सभा का आयोज किया गया।
कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्वलित कर राकेश मद्देशिया ब्लॉक प्रमुख और सब इंस्पेक्टर एसएसबी 22वी वाहनी अंजली ने किया। जिला पंचायत बाबू राम यादव, ग्राम प्रधान आशा देवी, दिलीप कुमार गौतम प्रतिनिधि राज कुमार के द्वारा सभी लोगों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चंद्र शेखर सिंह, महबूब आलम, रीता,शारदा, बबिता वालिंटियर अमबलिका सुधा, आनर कली, सुमनआरती सुशीला अनुराधा, रिंकी एजुकेटर मालती, चाँदनी, पुनीता, नीलम, राधिका, मोमिना नेहा शोभा शीमा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment