सोनौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान: बाजार में मचा हड़कम्प - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान: बाजार में मचा हड़कम्प


🚔 एसडीएम मुकेश सिंह थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की संयुक्त अभियान
🗣️ माइक द्वारा महीनों से चल रहा था जागरूकता अभियान
🏍️ दूसरे दिन भी हुआ कस्बे से दर्जनों वाहनों का हुआ चालान

सोनौली महराजगंज।

जाम के दंश का शिकार सरहदी कस्बा सोनौली में वाहनों से चलना दूभर हो गया था, वही पैदल यात्रियों गंतव्य तक जाने सहित ग्राहकों को मार्केटिंग करने व कही जाने आने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता था, स्थानीय कस्बा स्थित मुख्य सड़क पर बार बार चेतावनी के बाद अतिक्रमण को लेकर एसडीएम नौतनवा ने एक अभियान के तहत ट्रैक्टर ट्राली लगा कर सड़क पर खड़ा किए एक दर्जनों वाहनों को कोतवाली ले गयी  जहां सभी लावारिस वाहनों का चालान कर दिया।

बताते चले कि, नेशनल हाइवे पर ठेला लगा कर अतिक्रमण कर लिया था, जबकि मुख्य सड़क पर बाइक लगा कर लोग घण्टो या फिर पूरा दिन गायब रहते थे, उक्त कार्यवाही में लावारिस हालत में खड़ी दर्जनों बाइक और चार पहिया वाहनों का पुलिस ने चालान कर दिया जिससे पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया, वही सड़क पर तितर बितर खड़ी वाहनों को तत्काल पार्किंग स्थल भेजा गया।

नगर के मुख्य कस्बे में जाम से निजात दिलाने के प्रयास में नगर के व्यापारियों नगर पंचायत प्रसाशन की बैठक कर व्यापारिक समस्याओं को देखते हुवे स्थानीय प्रशासन की अगुवाई में नगर के दो स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाया गया, मगर फिर भी लोग मुख्य बाजार में बाइक चार पहिया वाहनों से जाम की स्थिति उतपन्न कर रहे थे

वृहस्पतिवार की दोपहर एसडीएम नौतनवा मुकेश सिंह और कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नेशनल हाइवे पर लावारिस हालात में खड़ी बाइक और चार पहिया वाहनों का चालान किया गया।

एसडीएम ने बताया कि नगर में जाम को लेकर दो बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए है। कई बार चेतावनी के बाद भी लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था। कार्यवाही के क्रम में एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.