विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले का मान बढ़ाया
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाडा:- स्थानीय विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले का मान बढ़ाया। संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि शाला की छात्रा दीक्षिता कुमारी ने दृश्य कला द्वि आयामी मे छात्रा श्रेणी मे राज्य स्तर पर दवितीय स्थान तथा कुणाल प्रजापत ने छात्र श्रेणी में दृश्य कला द्वि आयामी में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
छात्रों ने जिले के प्रभारी निरमा माली व खुशवंत कुमार माली के निर्देशन में राजस्थानी चित्र शैली के शिकार दर्शन,ग्रामीण अंचल व कृष्ण लीला का चित्रांकन आयोजन स्थल ले. अभय पारिक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर में सहभागिता करते हुए किया।
विद्यालय आगमन पर संस्था प्रधान व उप प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल व राम सिंह सैनी तथा अन्य समस्त स्टाफ सदस्यों ने दोनों छात्रों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर राकेश कुमार सोलंकी, मनोहर सिंह, हरीश कुमार मीणा, हीरालाल दहिया, ताराचंद भार्गव व अन्य समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।
Post a Comment