छठ पर्व पर वरिष्ठ सपा नेता बैजू यादव ने व्रतियों के लिए लगाया स्टॉल: माताओ बहनों से लिया आशिर्वाद
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेजतर्रार युवा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने छठ मेले में स्टॉल लगा कर व्रतियों के लिए फल, हलुवा आदि का प्रसाद वितरण करते हुवे व्रतियों से आशिर्वाद प्राप्त किया।
विदित हो कि, समाजवादी पार्टी में युवजन सभा के प्रदेश सचिव व नगर के सबसे युवा चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने व्रत धारण करने वाली माताओ एवं बहनों की सुबिधा को देखते हुवे छठ मेला परिषर में प्रसाद वितरण किया। एवं सपरिवार उपस्थित हो कर पूरे परिवार के साथ अर्घ्य देकर छठी माता का आशिर्वाद लिया।
Post a Comment