एम.पी मोंटेसरी स्कूल में दीवाली थीम पर रंगोली व दिया प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोल्हुई महराजगंज।
कोल्हुई कस्बा में स्थित एम.पी मोन्टेसरी स्कूल में शनिवार को दीपावली के अवसर पर हाउस के अनुसार मनमोहक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जिसमे बच्चो ने दीप सज्जा तथा दीवाली के थीम पर आकर्षक रंगोली बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल संध्या गुप्ता द्वारा दीपावली के महत्व के बारे में संबोधित कर किया गया। उन्होंने बच्चो को हानिकारक पटाखे नहीं जलाने के लिए चेताया। तथा पटाखो से होने वाले नुकसान से जागरूक किया।
ज्ञात हो रंगोली प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस दृतिय, तथा येल्लो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जबकि दिया सजावट में ग्रीन हाउस प्रथम ,ब्लू हाउस दृतिय तथा रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी, शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, अजय अग्रहरी, बृजेश चौरसिया, स्वेतनिशा श्रीवास्तव, अवंतिका मद्धेसिया, साधना गुप्ता, रुचि शर्मा, बबिता गुप्ता, तान्या व मारिया अब्बासी सहित प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अमृता सिंह, नर्वदा रंगवा, नूरसबा,अंश, काव्या, बुशरा, आँचल ,नारगीश, सामरीन, आसमा, आलिया, साहिन, सोनाक्षी, इफरा, शिवान्या, सपना, रुचि, सार्थ पार्थक ,रोज़ी, आराध्य, कौशल गुप्ता, प्रांजल, देवांश, तम्मना, ज़रीना, अमित, कुलदीप चौरसिया आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Post a Comment