नेपाल के नवलपरासी जिला में बड़ी दुर्घटना:6 की मौके पर दर्दनाक मौत 1 गंभीर रूप से घायल
नवलपरासी/नेपाल डेक्स।
नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता के पूर्व) के देवचुली नगर पालिका-9 में रविवार को एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जीप में कुल 7 लोग सवार होने की बताया जा रहा है।
डीएसपी देव बहादुर पौडेल ने बताया कि आज रविवार सुबह 11.30 बजे जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पौडेल ने बताया कि मृतकों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष हैं, घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। जिला पुलिस प्रमुख वेद बहादुर पौडेल ने बताया कि लू 1 जे 3270 नंबर की एक जीप जो वुडिकाली ग्रामीण नगर पालिका के मझदंडा से बाजार की ओर आ रही थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस के मुताबिक हादसा जीप के ब्रेक फेल होने से हुआ
डीएसपी ने बताया कि जब जीप पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर दलाद में बाजार से 2.4 किमी उत्तर में एस-टर्न पर मुड़ी तो बिना ब्रेक लगाए एक घर से सीधा टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
Post a Comment