चेयरमैन हबीब खान "मेरी माटी मेरा देश" मिशन के तहत गाजे बाजे के साथ कलश लेकर निकले जिला मुख्यालय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चेयरमैन हबीब खान "मेरी माटी मेरा देश" मिशन के तहत गाजे बाजे के साथ कलश लेकर निकले जिला मुख्यालय


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल के अंतिम छोर पर स्थित नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर आज गुरुवार की सुबह 10:00 बजे चेयरमैन हबीब खान के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश का कलश रथ यात्रा के लिए लोग एकत्रित हुए और अमृत कलश यात्रा फूलमालाओं से सजा हुआ रथ के साथ नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए नगर पंचायत के गली मोहल्लों से चलकर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा।

यहां पर एसएसबी के जवानों ने कलश रथ यात्रा का स्वागत करते हुवे नो मेंस लैंड से रवाना किया, इस दौरान देशभक्ति गीतों से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा, वही राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान कलश लेकर नगर के सभासदों के साथ महराजगंज के लिए रवाना हो गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव, सभासद अमीर आलम, करम हुसैन, पप्पू खान, विजय कनौजिया, राजेश गुप्ता कमरुद्दीन खान, वकील अहमद, निजामुद्दीन खान कमलेश मणि त्रिपाठी आदि लोगों अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.