67 वीं जिला स्तरीय छात्रा 17/19 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही की टीम ने किया औचक निरक्षण
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- आयोजन सचिव,संयोजक स्थानीय विद्यालय व पर्यवेक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सीडीईओ सिद्धार्थ कुमार जैन, एडीओ सर हनीफ खान, उपजिला शिक्षा अधिकारी शा.शिक्षा लेराराम,रंजी स्मिथ,लक्ष्मण रावल की टीम ने औचक निरीक्षण किया।
सीडीओ सर ने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओ को माकुल पाया। दल ने पंजियन रजिस्टरों, प्रतिनियुक्ति रजिस्टरों, प्रमाण पत्र लेखन, वितरण, भोजन,अल्पाहार, प्रतिभागियों के आवास और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के उत्तम संचालन की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
साथ ही दल ने विद्यालय के एटीएल लैब, एक्विटी रूम, नि:पाठ्य पुस्तक आदि के कक्षों का निरीक्षण भी किया तथा उत्तम संचालन और रचनात्मक कौशल के नवाचारों की प्रसंशा की| सर ने साथ ही खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वचन प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रभारी संयोजक सचिव व उप प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल एवं राम सिंह सैनी, व्याख्याता राकेश कुमार सोलंकी, शिवांश दीक्षित, शारीरिक शिक्षक सोनाराम मीणा व अन्य समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment