भारत से नेपाल जा रही मैत्री बस से भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत से नेपाल जा रही मैत्री बस से भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा बरामद


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी 22वी वाहिनी जवानों ने रूटीन जाच के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक मैत्री बस से भारी मात्रा में तस्करी का पकड़ा बरामद कर सीज कर दिया है।
रविवार की दोपहर एसएसबी जवान भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों और बसो की जाच कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली से काठमांडू जा रही एक मैत्री बस की जांच के दौरान जवानो ने भारी मात्रा में रेडीमेड कपड़े बरामद किए और समान के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई। एसएसबी की पूछताछ में दोनो महिलाओं ने अपना नाम कंचन गुरुंग और सुनीता गुरुंग निवासी नेपाल बताया।

एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि ड्यूटी जाच के दौरान भारत से नेपाल जा रही बस में दो नेपाली महिलाओं के पास 14 बैग से रेडीमेड कपड़े बरामद हुए है। सीज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.