ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान
गोरखपुर- नौतनवा रेलखंड पर स्थित पुरन्दरपुर स्टेशन पर एक 60 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में 3:30 बजे के लगभग एक सवारी गाड़ी गोरखपुर से नौतनवा की तरफ जा रही थी अभी उक्त ट्रेन पुरन्दरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी कि गोविंद पुत्र दुलारे 60 वर्षीय निवासी रामसहाय बरगदवा ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटी घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में थाना पुरंदरपुर प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment