राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बालिकाओं ने किया श्रमदान
संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो स्तर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा के तत्ववधान मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्थानीय यूनिट के प्रोग्राम अधिकारी के निर्देशन मे विद्यालय परिसर और गोद ली गई बस्ती मे स्वच्छ्ता कार्य सार्वजनिक सभास्थल एवं गलियों मे सफाई कार्य एवं वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों को पानी देने का श्रमदान कार्य समूह ग्रुप अनुसार सम्पादित किया गया गोद ली गई बस्ती के लोगो को स्वच्छ्ता का महत्व, प्रतिदिन के कचरे को कचरा पात्र मे रखने और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई! "स्वयं से पहले आप "



















Post a Comment