अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैठक में सर्व वैश्य समाज के संभ्रांतों ने किया नौतनवा नगर इकाई का गठन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार देर शाम को नगर पालिका परिषद नौतनवा स्थित एक सभागार में बैठक आहूत करते हुवे नगर के वैश्य समाज के अगुवा नगर अध्यक्षो की उपस्थिति में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के नगर कमेटी को विस्तार किया गया।
उपस्थित सर्व वैश्य समाज के सर्वसम्मति से नौतनवा नगर अध्यक्ष के रूप में किशोर मद्धेशिया को निर्वाचित किया गया वही नगर में युवा नगर अध्यक्ष के रूप में विवेकानन्द आर्या को निर्वाचित करते हुवे जिलाध्यक्ष ने जल्द ही नगर में एक बड़े संगठन को खड़ा करने का सभी सर्व वैश्य समाज से आवाह्न किया।
बैठक में पहुचे प्रथम वैश्य ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया
बैठक में पहुचे नौतनवा के प्रथम वैश्य ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को सर्व वैश्य समाज ने दिया बधाई, इस बैठक में उपस्थित वैश्य समाज को संबोधित करते हुवे ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने वैश्य समाज के उत्थान पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि, किसी भी देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति का सबसे पड़ा उत्पादक है वैश्य समाज। ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित सर्व वैश्य समाज को भरोसा दिलाया कि, मैं सदा वैश्य समाज के उत्थान को लेकर उनके हर कदम पर साथ खड़ा रहूंगा।
एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुचे महराजगंज से चल कर आए पशुपति नाथ गुप्ता ने वैश्य समाज को दिया संदेश
पशुपति नाथ गुप्ता ने कहा कि, हम विभिन्न टुकड़ो में बटे हुवे है, इस लिए कमजोर है, इस लिए हमे एक होना है, एक एक मत होना है, एक वैश्य अगर चुनाव में आता है तो सब एक मत होइए, एक साथ होइए, आपका यह भाई बेटा वैश्य समाज के लिए जीता और मरता है,
इस बैठक में जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि, हमारा महराजगंज जनपद वैश्य बहुलता है,जल्द ही वैश्य समाज का जनपद में एक पहचान बनेगी आने वाले समय मे, वैश्य अपना असली ताकत दिखायेगा, हमे एक मत, एक रूप में आना होगा, अब वह समय आ गया है कि, हम सब अपने नाम के आगे वैश्य लगाएं।
इस मौके पर व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव, व्यापार मंडल युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, दुर्गा मद्धेशिया, नन्द लाल जायसवाल, विशाल जायसवाल, दिनेश वर्मा, राजू (पहलवान) सोनी, विनोद मद्धेशिया, राजा अग्रहरी, अजय जायसवाल, बद्री अग्रहरी, पटवा समाज के अध्यक्ष विनोद पटवा सहित तमाम नगर अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में सर्व वैश्य समाज की उपस्थिति रही।
Post a Comment