सोनौली के जाम को देखकर माल लेकर भाग गया चालक पुलिस से शिकायत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली के जाम को देखकर माल लेकर भाग गया चालक पुलिस से शिकायत


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर बीते 16 दिनों से माल वाहक ट्रको का करीब 15 किलोमीटर का जाम हुआ है। इस दौरान बुटवल नेपाल के लिए कर्नाटक से मुल्तानी मिट्टी लेकर सोनौली बॉर्डर पहुचा चालक जाम की स्थिति देकर कर माल लेकर वापस भाग गया। जिसकी शिकायत नेपाल के व्यापारी ने सोनौली पुलिस से किया है।

व्यापारी मनोज कुमार महेश्वरी ने सोनौली पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि रविवार की सुबह राजस्थान नम्बर की एक ट्रक से मेरा 41 टन मुल्तानी मिट्टी कर्नाटक से लेकर सोनौली पहुचा और मुझे फोन किया। मैने उसे बॉर्डर पर जाम की बात कहकर लाइन में ट्रक बढाते रहने के लिए बोल दिया फिर वह बुधवार को फोन पर मैसेज कर धमकी देते हुए गाड़ी खाली करा दो नही तो गाड़ी लेकर भाग जाऊंगा। और मोबाइल बन्द कर दिया।

व्यापारी को सन्देह होने पर करीब 4 बजे गाड़ी चेक करने के लिए सोनौली पहुचा तो गाड़ी नही मिली। जिसके कारण उनका करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इस सम्बन्ध में कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि व्यापारी द्वारा शिकायत पत्र मिला है। घटना की जांच किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.